राजनीति: सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें अखिलेश यादव
लखनऊ, 4 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से सचेत किया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ना रहें।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को मतगणना से पहले एक बार फिर अपने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया मंच के माध्यम से सचेत किया है। उन्होंने लिखा कि हमको मिलकर लानी है सच की कहानी। एक आज़ादी हम सबके हक़ की। सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ना रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी। आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा। आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है। लोकतंत्र ज़िंदाबाद।"
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 का आज फाइनल दिन है। सुबह 8 बजे से यूपी की 80 सीटों के लिए 81 सेंटर पर काउंटिंग शुरू होगी। दोपहर होने तक तय हो जाएगा कि किसके सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा। भाजपा ने इस बार 75 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। दो सीटें अपना दल और घोसी सीट सुभासपा को दी है। साथ ही दो सीटें आरएलडी को दी गई हैं। समाजवादी पार्टी ने इस बार कांग्रेस से गठबंधन कर 63 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं तो कांग्रेस ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jun 2024 7:56 AM IST