राजनीति: उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र बंद में लोगों से बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की

उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र बंद में लोगों से बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में दो बच्चियों से यौन उत्पीड़न के बाद लोगों में इस नृशंस घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ व्यापक आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस तरह की घटना का विरोध करने के लिए 24 अगस्त को 'महाराष्ट्र बंद' का ऐलान किया गया है। शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने प्रेसवार्ता कर लोगों से इसमें बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की।

मुंबई, 23 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में दो बच्चियों से यौन उत्पीड़न के बाद लोगों में इस नृशंस घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ व्यापक आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस तरह की घटना का विरोध करने के लिए 24 अगस्त को 'महाराष्ट्र बंद' का ऐलान किया गया है। शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने प्रेसवार्ता कर लोगों से इसमें बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की।

उन्होंने कहा, “बदलापुर घटना के बाद पूरे राज्य में आक्रोश है। सभी लोग एक सुर से इस वीभत्स घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर अब महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया गया है। मैं यही कहना चाहूंगा कि आप लोग इसमें शामिल हों, ताकि प्रशासन के ऊपर दबाव बढ़े और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मार्ग प्रशस्त हो।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि महाराष्ट्र बंद कोई राजनीतिक कदम नहीं है, बल्कि यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है, ताकि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। मैं यही कहना चाहूंगा कि सभी लोग जाति धर्म की परवाह किए बगैर इसमें हिस्सा लें और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाए।”

उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “कल (शनिवार) महाराष्ट्र बंद दोपहर दो बजे से रखा गया है। बस और ट्रेन सेवाएं बंद रहेंगी, ताकि बंद का असर व्यापक स्तर पर देखने को मिले, लेकिन अखबार, दूध और अस्पताल जैसी सेवाएं जारी रहेंगी, ताकि अगर कोई मरीज उपचाराधीन हो या किसी की यकायक तबीयत खराब होती है, तो उसे समय रहते समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो।”

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी ऐसा ना सोचे कि यह बंद महज इसी घटना को लेकर है। मैं तो यह कहना चाहूंगा कि यह बंद आपके लिए भी है, आपके परिवार के लिए भी है। हम सभी को पता है कि हमारे राज्य की पुलिस महानिदेशक एक महिला है। ऐसे में उनके बेटियों के हित में कदम उठाने की दिशा में इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Aug 2024 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story