राजनीति: राहुल गांधी आज आ सकते हैं अमेठी, लड़ सकते हैं यहां से चुनाव

राहुल गांधी आज आ सकते हैं अमेठी, लड़ सकते हैं यहां से चुनाव
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज अमेठी आ सकते हैं और यहां से चुनावी मैदान में ताल ठोक सकते हैं। यह जानकारी राहुल के करीबी व पूर्व एमएलसी कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने एक्स पर शेयर एक पोस्ट मेें दी है।

अमेठी, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज अमेठी आ सकते हैं और यहां से चुनावी मैदान में ताल ठोक सकते हैं। यह जानकारी राहुल के करीबी व पूर्व एमएलसी कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने एक्स पर शेयर एक पोस्ट मेें दी है।

दीपक सिंह ने एक्स पर लिखा, ''राहुल गांधी 26 अप्रैल को 'शुभ मुहूर्त' में अमेठी आएंगे। वह यहां से चुनाव लड़ेंगे, रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे और देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। अमेठी की जनता बहुत उत्सुकुता के साथ उनका इंतजार कर रही है। हर कोई मानता है कि वह 'शुभ मुहूर्त' पर आएंगे और नामांकन करेंगे।

गौरतलब है कि अमेठी गांधी परिवार को परंपरागत गढ़ रहा है। लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को पराजित कर दिया था। भाजपा ने इस बार फिर यहां से स्मृति ईरानी को ही अपना उम्मीदवार बनाया है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि एक बार फिर स्मृति ईरानी का मुकाबला राहुल गांधी से हो सकता है।

अगर राहुल अमेठी से चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं, ताेे मुकाबला दिलचस्प होगा। क्योंकि अमेठी उनकी पारिवारिक सीट रही है। उनके परिवार के लोग यहां से दशकों तक जीतते रहे हैं। दूसरी ओर पांच साल में स्मृति ईरानी ने भी यहां जमीन पर अपना जनाधार तैयार कर लिया है। ऐसे में देश की निगाहें इस सीट पर लगी हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 April 2024 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story