विज्ञान/प्रौद्योगिकी: 'मेक इन इंडिया' ने हमें विश्व का दूसरा सबसे बड़ा ऑडियो ब्रांड बनने में मदद की अमन गुप्ता
नई दिल्ली, 8 मार्च (आईएएनएस)। बोट कंपनी के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने शुक्रवार को 'मेक इन इंडिया' की सराहना की। उनका कहना है कि 'मेक इन इंडिया' जैसी पहल की मदद से वह विश्व स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा ऑडियो ब्रांड बन गए हैं। पीएम मोदी ने उन्हें नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड में बधाई भी दी।
अमन गुप्ता को भारत मंडपम में 'सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर' से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य इंडियन प्रोडक्ट्स को विश्व स्तर पर उसी तरह बेचना है जैसे लोग देश में बिग टेक प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए लाइन में लगते हैं।
अमन गुप्ता आगे कहा, ''जब 2016 में 'स्टार्टअप इंडिया' का अनावरण किया गया था, तब लोगों ने हमें गंभीरता से नहीं लिया। सात साल बाद, हम दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑडियो ब्रांड बन गए हैं। कंपनी के 70 प्रतिशत प्रोडक्ट्स अब देश में बनाए जा रहे हैं।''
उन्होंने आगे कहा, "मैं चाहता हूं एक अच्छा टेक ब्रांड दुनिया के अन्य हिस्सों में भी जाए। जिस तरह से हम विश्व ब्रांडों को देखते हैं, उसकी भी सराहना की जाए।"
भारत में ट्रू वियरेबल स्टीरियो (टीडब्ल्यूएस) शिपमेंट में 2023 में 34 प्रतिशत (साल दर साल) की वृद्धि हुई और बोट ने सालाना आधार पर 39 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बाजार का नेतृत्व किया।
किफायती नए लॉन्च और घरेलू विनिर्माण के दम पर बोट ने लगातार चौथे साल बढ़त हासिल की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 March 2024 3:36 PM IST