मनोरंजन: 'श्रीमद रामायण' में सुग्रीव, बाली का किरदार निभाएंगे मल्हार पंड्या

श्रीमद रामायण में सुग्रीव, बाली का किरदार निभाएंगे मल्हार पंड्या
'तेरे इश्क में घायल' शो में काम करने वाले एक्‍टर मल्हार पंड्या 'श्रीमद रामायण' में सुग्रीव और बाली दोनों की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस शो में सुजय रेउ भगवान राम और प्राची बंसल सीता की भूमिका निभा रही हैं।

मुंबई, 6 मार्च (आईएएनएस)। 'तेरे इश्क में घायल' शो में काम करने वाले एक्‍टर मल्हार पंड्या 'श्रीमद रामायण' में सुग्रीव और बाली दोनों की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस शो में सुजय रेउ भगवान राम और प्राची बंसल सीता की भूमिका निभा रही हैं।

मल्हार ने कहा, "मैं जुड़वा बच्चों, सुग्रीव और बाली की भूमिका निभाने का अवसर पाकर उत्साहित हूं, और यह दोनों भूमिकाएं एक-दूसरे के विपरीत हैं। बाली ने किष्किंधा राज्य पर शासन किया था और उसकी प्रजा वानर थी। लेकिन बाद में वह कट्टर दुश्मन बन गए।”

उन्‍होंने कहा, “हालांकि सुग्रीव ने विनम्रतापूर्वक समझाने का प्रयास किया, लेकिन बाली ने उसकी बात नहीं मानी और सुग्रीव को राज्य से निकाल दिया गया। अपना प्रतिशोध लेने के लिए, बाली ने सुग्रीव की पत्नी रूमा को जबरन अपने पास रख लिया।"

एक्‍टर ने कहा, ''राज्‍य से निकालने के बाद सुग्रीव की मुलाकात विष्णु के अवतार राम से हुई, जो राक्षसों के राजा रावण से अपनी पत्नी सीता को बचाने की तलाश में थे। राम ने सुग्रीव से वादा किया कि वह बाली को मार डालेंगे और सुग्रीव को वानरों के राजा के रूप में बहाल कर देंगे। बदले में सुग्रीव ने राम को उनकी खोज में मदद करने का वादा किया। और सुग्रीव भगवान राम के घनिष्ठ मित्र बन गये।''

मल्हार इससे पहले 'रामायण: सबके जीवन का आधार' में भगवान हनुमान की भूमिका निभा चुके हैं। इसलिए उन्‍हें यह भूमिका परिचित लगती है।

उन्‍होंनेे कहा, "मैंने पहले वानर हनुमान का किरदार निभाया था, सुग्रीव और बाली दिखने और प्रदर्शन में काफी समान हैं। इसलिए मैं नए प्रोजेक्ट से भी खुश हूं, मैं इसके लिए उत्सुक हूं।''

उन्‍होंने कहा, “मैं इससे पहले भी पौराणिक शो ‘राधाकृष्ण’ में कर्ण, ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में बलराम का किरदार निभा चुका हूं।''

इसके अलावा उन्‍होंने 'इश्कबाज', 'नागिन 2', 'कसम तेरे प्यार की' और 'नजर' में भी काम किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 March 2024 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story