बिहार चुनाव सरकार ने युवाओं के रोजगार के लिए कभी नहीं सोचा मल्लिकार्जुन खड़गे

बिहार चुनाव सरकार ने युवाओं के रोजगार के लिए कभी नहीं सोचा मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी सोमवार को बिहार चुनाव के प्रचार में उतर गए। उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सरकार पर सियासी हमला बोला।

हाजीपुर, 3 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी सोमवार को बिहार चुनाव के प्रचार में उतर गए। उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सरकार पर सियासी हमला बोला।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 20 साल से इनकी सरकार है, लेकिन आज भी ये जंगलराज की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार आते हैं तो कहते हैं कि जंगलराज को हटाना है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि 20 साल से वे सरकार चला रहे हैं। क्या अब तक आप 'जंगलराज' खत्म नहीं कर पाए?

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अब बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं। नीतीश कुमार से कहा जाएगा, "आपका काम हो गया। आपकी तबीयत ठीक नहीं है, आप घर बैठिए।"

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, "पंचायत चुनाव से लेकर सांसद के चुनाव में पीएम मोदी ही घूमते हैं, हर बार उनका ही चेहरा दिखाई देता है। उनके चेहरे को देखकर लोग कितनी बार वोट देंगे।"

उन्होंने आगे कहा कि 20 साल से यह सरकार है, लेकिन आज तक कभी यहां की सरकार ने युवाओं के रोजगार के लिए नहीं सोचा। आज भी यहां के लाखों लोग रोजगार के लिए पलायन करते हैं। जब यह सरकार 20 साल में कोई काम नहीं कर सकी तो आगे क्या करेगी? उन्होंने कांग्रेस को सर्व समाज की पार्टी बताते हुए कहा कि यह सबके कल्याण की बात करती है। उन्होंने लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की। गरीबों के लिए कांग्रेस बराबर काम करती रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Nov 2025 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story