राष्ट्रीय: बिहार में घर में लगी आग, तीन बच्चों की झुलसकर मौत
पटना, 17 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र में एक घर में आग लगने से तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि, बच्चों के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में सभी भाई और बहन बताए जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की रात पिता दिनेश दास अपने बच्चों के साथ घर में सोए थे। तभी, अचानक आग लग गई। इस घटना में झुलसकर तीनों बच्चों की मौत हो गई। दिनेश गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान दिनेश दास के बेटे राजा, शुभांकर और बेटी रिंकी के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
कटिहार के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना जाजा गांव की है। दिनेश को नशे की आदत थी और मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। दिनेश की पत्नी भी तीन दिन पहले घर छोड़कर अन्यत्र चली गई, जिससे वह और भी परेशान हो गया। उसकी मानसिक स्थिति और बिगड़ गई। पुलिस जांच में जुटी है, जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Feb 2024 10:13 AM IST