अपराध: बिहार प्रेमिका से विवाह में परिजन बने बाधक, तो युवक ने फंदा लगाकर दे दी जान
सीतामढ़ी, 22 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र से एक युवक के प्रेम संबंध में आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि प्रेमिका से विवाह करने में जब परिवार वाले बाधक बने, तो युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान मोहनपुर के रहने वाले विशाल कुमार (21) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि विशाल का प्रेम संबंध भूतही गांव के रहने वालीं एक लड़की में साथ दो -ढाई साल से था।
विशाल उस लड़की से विवाह करना चाहता था, लेकिन लड़की के परिजन इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी से नाराज विशाल ने आत्महत्या कर ली।
नगर थाना के प्रभारी विनय कुमार ने गुरुवार को बताया कि बुधवार देर रात परिजनों की सूचना के बाद एक कमरे से शव बरामद किया गया है। प्रथमदृष्ट्या प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है।
उन्होंने कहा कि विशाल के परिजन शाम को मंदिर गए थे, जब देर रात लौटे तो विशाल का कमरा बंद देखा। इसके बाद जब दरवाजा तोड़ा गया तो कमरे में उसका झूलता शव हुआ पाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Feb 2024 12:08 PM IST