राष्ट्रीय: दिल्ली समारोह के दौरान हुई फायरिंग में एक महिला घायल
नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके से एक घटना सामने आई है। जहां एक समारोह के दौरान हुई फायरिंग में एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि महिला अपनी बालकनी में खड़ी थी, जिससे वह इस हादसे का शिकार हुईं। यह घटना सोमवार की है।
पुलिस ने कहा, "भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और राजीव उर्फ राजू के रूप में पहचाने गए आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया।"
पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने कहा, "मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए घायल का नाम साझा नहीं किया जा रहा है। हालांकि, उसकी हालत में सुधार हो रहा है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Feb 2024 8:08 PM IST