क्रिकेट: भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज राधा यादव के साथ वो बातचीत, जिसने स्मृति मंधाना को शतक में मदद की

नॉटिंघम, 29 जून (आईएएनएस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच को 97 रन से जीता। भारत की ओर से कप्तान स्मृति मंधाना ने 62 गेंदों में 112 रन की पारी खेली। मंधाना ने खुलासा किया है कि साथी खिलाड़ी राधा यादव के साथ बातचीत ने उन्हें ट्रेंट ब्रिज में अपना पहला टी20 शतक जड़ने के लिए प्रेरित किया।
मैच के बाद स्मृति मंधाना ने कहा, "तीन दिन पहले, मैं और राधा यादव बातचीत कर रहे थे। यह लड़कियां कभी-कभी मेरे साथ बहुत सख्ती से पेश आती हैं। राधा मुझसे कह रही थीं, 'अब समय आ गया है कि तुम टी20 में शतक बनाओ। तुम 70, 80 के स्कोर पर आउट होकर अपने टैलेंट के साथ न्याय नहीं कर रही।' मैंने सोचा, 'ठीक है, राधा, अब मैं देखती हूं, इस बार मैं सीरीज के किसी एक मैच में शतक लगाने की कोशिश करूंगी।"
इस शतक के साथ स्मृति मंधाना हरमनप्रीत कौर के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक जड़ने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं। वह हीथर नाइट, टैमी ब्यूमोंट, लौरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी के बाद सभी अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में शतक जड़ने वाली पांचवीं महिला क्रिकेटर भी हैं।
सिर्फ 51 गेंदों पर शतक पूरा करने के बाद स्मृति मंधाना ने मुस्कुराहट के साथ ड्रेसिंग रूम में मौजूद राधा की ओर हाथ से इशारा किया था।
इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता था कि यह शतक पहले मैच में आएगा, लेकिन उंगली उसकी (राधा) ओर थी, कि 'देखो, मैंने आज इसे हासिल कर लिया। पिछले दस सालों में 70 और 80 के स्कोर आउट होना बहुत निराशाजनक है और तब, जब आपके पास टीम को जीत दिलाने का मौका था। इसलिए मुझे खुशी है कि मैं रुकी और टीम को 19वें और 20वें ओवर तक ले जा सकी।"
नॉटिंघम में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने मंधाना की शतकीय पारी के दम पर पांच विकेट खोकर 210 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की पारी 14.5 ओवरों में महज 113 रन पर सिमट गई। इसी के साथ पांच मुकाबलों की सीरीज में मेजबान भारत ने 1-0 से लीड बना ली है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Jun 2025 2:29 PM IST