दुर्घटना: फिलीपींस में जीपनी हादसा ब्रेक फेल होने से एक की मौत, 9 घायल
मनीला, 25 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्वी मनीला के रिज़ल प्रांत में एक जीपनी के ब्रेक फेल होने की वजह से वह सड़क से उतर गया। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वहां के पुलिस के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब वाहन तनय शहर में ढलान से नीचे की ओर जा रहा था।
वाहन में सवार अधिकांश यात्री सरकारी कर्मचारी थे जो पड़ोसी क्यूज़ोन प्रांत की यात्रा से तनय लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि जीपनी में क्षमता से अधिक सामान भरा हुआ था, जिसके कारण कुछ यात्रियों को बैठने के लिए छत का उपयोग करना पड़ा। हादसे के बाद वाहन के अंदर और छत पर बैठे कई यात्री बाहर गिर गए।
वाहन चालक ने पुलिस को बताया कि जब वह ढलान से नीचे जा रहा था, तब जीपनी का ब्रेक फेल हो गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Aug 2024 8:47 PM IST