अपराध: दिल्ली ख्याला डबल मर्डर मामले में मृतक संदीप के परिवार से मिले मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिमी दिल्ली के ख्याला थाना क्षेत्र में दो दिन पहले चाकूबाजी की घटना में हुए डबल मर्डर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस मामले में मृतक संदीप के परिवार से मिलने के लिए बुधवार को दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा उनके घर पहुंचे।
सुबह ख्याला स्थित संदीप के घर जाकर उन्होंने परिवार वालों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। मंत्री ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
यह घटना ख्याला थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर दो दिन पहले 14 जुलाई की देर रात हुई थी। चाकूबाजी की इस वारदात में संदीप और एक अन्य व्यक्ति की हत्या हो गई थी। इस हादसे ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है और पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी है।
प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश को हत्या का कारण बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस अभी सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने मृतक के परिवार से मुलाकात के दौरान उनकी बातों को ध्यान से सुना। मुलाकात के दौरान सुरक्षा के लिहाज से उस गली में आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था। केवल मंत्री के समर्थक और चुनिंदा लोग ही उनके साथ मौजूद थे।
पुलिस ने इस डबल मर्डर केस में कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू की है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
प्राथमिक जांच में पता चला कि संदीप और आरिफ नामक दोनों दोस्तों ने किसी बात पर एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिसकी वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान ख्याला बी ब्लॉक निवासी संदीप और आरिफ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों एक ही गली में अपने परिवार के साथ रहते थे और गहरे दोस्त थे।
पुलिस के मुताबिक, संदीप प्रॉपर्टी का व्यवसाय करता था और पहले जिम ट्रेनर भी रह चुका था। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 July 2025 2:21 PM IST