राजनीति: करनाल में मनोहर लाल खट्टर का जनता दरबार, सुनी लोगों की समस्याएं
करनाल, 13 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके मनोहर लाल खट्टर पिछले कुछ दिनों से अपने सहयोगियों के साथ जनसंवाद कर लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका फौरन निदान कर रहे हैं। करनाल में आज (शनिवार) उनके जनसंवाद का दूसरा दिन है।
इस दौरान, उन्होंने कई लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर तैनात अधिकारियों को उसका निदान करने का निर्देश दिया।
वहीं कई लोगों की समस्या गंभीर होने की वजह उसे कुछ वक्त तक के लिए टाल दिया गया, लेकिन उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को ना महज विस्तार से सुना जाएगा, बल्कि उसका निदान भी किया जाएगा, लिहाजा किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपके साथ थे, हैं और हमेशा रहेंगे।
इस दौरान, जनसंवाद में मौजूद बीजेपी के अन्य नेताओं ने लोगों से कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आपकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए आपके बीच खुद आए हैं।
इससे पहले मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को भी करनाल में जनसंवाद कर लोगों की समस्याओं को विस्तार से सुना था। गुरुवार को उन्होंने एक या दो नहीं, बल्कि 250 से भी अधिक लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निराकरण किया था।
इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने घरौंडा के बसताड़ा गांव में जनसंवाद केंद्र स्थापित कर कई लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निदान करने का निर्देश दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 July 2024 12:54 PM IST