टेलीविजन: मदन मोहन की रिजेक्ट की गई धुनों से तैयार किया गया 'तेरे लिए' का म्यूजिक मनोज मुंतशिर

मदन मोहन की रिजेक्ट की गई धुनों से तैयार किया गया तेरे लिए का म्यूजिक  मनोज मुंतशिर
गीतकार और कवि मनोज मुंतशिर ने 'तेरे लिए' और 40 साल पुराने क्लासिक 'दिल ढूंढता है' गाने के बीच कनेक्शन का खुलासा किया।

मुंबई, 24 मई (आईएएनएस)। गीतकार और कवि मनोज मुंतशिर ने 'तेरे लिए' और 40 साल पुराने क्लासिक 'दिल ढूंढता है' गाने के बीच कनेक्शन का खुलासा किया।

2004 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'वीर-जारा' के शाहरुख खान और प्रीति जिंटा-स्टारर गाने 'तेरे लिए' की धुन 1975 की फिल्म 'मौसम' से मदन मोहन के 'दिल ढूंढता है' की रिजेक्ट की गई धुनों से तैयार की गई थी।

'सुपरस्टार सिंगर 3' में नजर आए मनोज ने बताया कि मदन मोहन के ओरिजनल कम्पोजिशन को फिल्म निर्माता यश चोपड़ा ने सराहा, जो मदन के बहुत बड़े फैन भी थे।

मनोज ने कहा, "दशकों बाद, 'वीर-जारा' पर काम करते समय, यश ने इस धुन को जावेद अख्तर के लिरिक्स के साथ जोड़ा। यह हिंदी सिनेमा में एक ऐतिहासिक क्षण था, जब शायद पहली बार, किसी कंपोजर के म्यूजिक का इस्तेमाल उनके सम्मान में किया गया, जिसमें जावेद अख्तर साहब के शानदार शब्दों के जरिए मदन के निरंतर प्रभाव को दिखाया गया।''

नए एपिसोड में 'लता नाइट' एपिसोड के जरिए भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के 13 वर्षीय क्षितिज सक्सेना ने अपनी कैप्टन सायली कांबले के साथ मिलकर फिल्म 'अनपढ़' के गाने 'आपकी नजरों ने समझा' और 'तेरे लिए' पर परफॉर्म किया।

परफॉर्मेंस से खुश होकर मनोज ने कहा: "आज, कैप्टन ने बहुत अच्छा गाया, और उनकी टीम ने भी शानदार परफॉर्म किया। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि लता मंगेशकर की विरासत सही हाथों में है।"

सुपर जज नेहा कक्कड़ ने कहा, "आपके सिंगिंग में जादू है क्षितिज, यह सचमुच अद्भुत है। दोनों गाने खूबसूरत हैं, लेकिन 'तेरे लिए' - क्या कम्पोजीशन है, क्या लिरिक्स हैं। इस पर जावेद साहब और मदन मोहन साहब के लिए तालियां... जब कोई गाना इतना खूबसूरत हो तो उसपर बेहतरीन परफॉर्म करने की जिम्मेदारी बड़ी हो जाती है और आप दोनों ने इसे अच्छे से निभाया है।''

'सुपरस्टार सिंगर 3' सोनी पर प्रसारित होता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 May 2024 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story