खेल: मनु भाकर बनीं ओलंपिक चयन ट्रायल की सबसे सफल शूटर
नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)। मनु भाकर ओलंपिक चयन ट्रायल की सबसे सफल शूटर बनकर उभरी हैं। उनके इस प्रदर्शन से हरियाणा समेत पूरे देश में खुशी का माहौल है। उल्लेखनीय है कि यह युवा अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज लगातार दूसरी बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है ।
मनु भाकर पेरिस ओलंपिक खेलों में शूटिंग के 10 मीटर, 50 मीटर और मिक्स डबल्स इवेंट में भाग लेंगी। मनु 15 शूटरों में एकमात्र ऐसी शूटर हैं, जिन्होंने दो इवेंट के लिए ओलंपिक ट्रायल में शीर्ष स्थान हासिल किया है। मनु इन खेलों में तीन इवेंट में गोल्ड मेडल के लिए निशाना साधने जा रही है।
अपने प्रदर्शन और काबिलियत के दम पर मनु भाकर का कहना है कि वे देश के लिए गोल्ड मेडल जितने के लिए अपनी पूरी जान झोंक देंगी।
हालांकि, मनु भाकर ने एक तरफ जहां केंद्र सरकार की खेल नीति की प्रशंसा की तो, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। इस खिलाड़ी का कहना है कि केंद्र सरकार ने खिलाड़ियों का बहुत सहयोग किया है। लेकिन हरियाणा में शूटिंग के लिए बढ़िया रेंज नहीं है, जिससे यहां के खिलाड़ियों को काफी परेशानियों और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
इतना ही नहीं शूटिंग के खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार से जो सुविधाएं मिल रही हैं उससे मनु भाकर संतुष्ट नहीं दिखीं। उनका कहना है कि अन्य खेलों के मुताबिक शूटिंग में भी सरकार को अधिक सुविधाएं देने की जरूरत है।
युवा अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज ने कहा कि उनको हमेशा परिवार का भरपूर साथ मिला है और इसी का नतीजा है कि वो यहां तक पहुंची हैं।
पेरिस ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतने का दावा करने के साथ ही मनु भाकर ने मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर मतदान करने की अपील भी की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 May 2024 2:49 PM IST