बाजार: मार्केट आउटलुक बजट, महंगाई और फेड स्पीच अगले हफ्ते बाजार के लिए होंगे अहम

मार्केट आउटलुक  बजट, महंगाई और फेड स्पीच अगले हफ्ते बाजार के लिए होंगे अहम
भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता काफी शानदार रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही एक-एक प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। यह लगातार पांचवां हफ्ता था, जब बाजार में तेजी देखी गई।

मुंबई, 7 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता काफी शानदार रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही एक-एक प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। यह लगातार पांचवां हफ्ता था, जब बाजार में तेजी देखी गई।

आने वाला हफ्ता बाजार के लिए काफी अहम होगा। मोदी सरकार 3.0 पूर्ण बजट 23 जुलाई को पेश करेगी। ऐसे में इससे जुड़ी अपडेट्स पर निवेशकों की निगाहें होंगी। इसके अलावा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजों की शुरुआत इस हफ्ते से हो जाएगी। टीसीएस और एचसीएल टेक 11 और 12 जुलाई को तिमाही नतीजे पेश करेंगी। वहीं, महंगाई के आंकड़े भी जुलाई के दूसरे हफ्ते में सरकार द्वारा पेश किए जाएंगे।

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट में वरिष्ठ तकनीकी एनालिस्ट, प्रवेश गौर ने कहा कि आम बजट जुलाई में एक बड़ा इवेंट होने वाला है। पहले की तरह हम इस बार भी उम्मीद कर रहे हैं कि बजट विकास को बढ़ावा देने वाला होगा।

वहीं, वैश्विक स्तर पर अमेरिकी फेड चेयरमैन की स्पीच, यूके जीडीपी डेटा, अमेरिका में महंगाई के साथ जॉबलेस क्लेम के आंकड़े काफी अहम होंगे।

मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड में सिनियर वाइस प्रेसिडेंट, अरविंदर सिंह नंदा का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,100 एक अहम सपोर्ट लेवल है। अगर यह टूटता है तो ये 23,800 तक जा सकता है। वहीं, 24,400 एक मजबूत रुकावट का स्तर है। अगर निफ्टी इसे तोड़ता है तो 24,450 और 24,600 तक जा सकता है। 24,400 और 24,500 के बीच कंसोलिडेशन की उम्मीद की जा रही है।

वहीं, अन्य जानकारों का कहना है कि बजट और अच्छा मानसून शेयर बाजार में तेजी के अहम वजह हैं। आने वाले हफ्ते से कंपनियों के तिमाही नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। अगर नतीजे कमजोर या उम्मीद के मुताबिक नहीं आते हैं तो बाजार में छोटी अवधि में गिरावट देखने को मिल सकती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 July 2024 10:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story