धर्म: हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान बंद रहेंगी मीट की दुकानें, व्यापारियों ने जताई सहमति
हरिद्वार, 20 जुलाई (आईएएनएस)। कांवड़ यात्रा का आगाज 22 जुलाई से होगा, लेकिन उससे पहले ही उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड पर है। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सरकार की ओर से प्रशासन को निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
इस बीच हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने कावड़ यात्रा को लेकर स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान मीट की दुकानें बंद रखने का फैसला किया है।
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने व्यापारियों के साथ एक बैठक में कांवड़ मेले को लेकर कई मानदंड तय किए हैं। इसमें एक फैसला लिया गया कि हरिद्वार के उपनगर ज्वालापुर, अन्य क्षेत्रों में कांवड़ यात्रा के दौरान मांस की दुकानें बंद रहेंगी। इस पर स्थानीय व्यापारियों ने भी सहमति जताई।
अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मेहरा ने बताया कि होटल, रेस्टोरेंट और पेट्रोल पंप समेत अन्य व्यापारियों के साथ बैठक की गई। उन्हें प्रशासन के निर्देशों के बारे में अवगत कराया गया है। पुलिस प्रशासन का एक ही मकसद है कि जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर बनी रहे। कांवड़ मेले को सफल बनाने के लिए प्रशासन की ओर से इंतजाम भी किए गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम की तरफ से हर साल निर्देश जारी किए जाते हैं। इस बार कांवड़ यात्रा को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमें मांस की दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ये सुनिश्चित करेगी कि कांवड़ मेले के दौरान मांस की दुकानें बंद रहे।
इसके अलावा पुलिस की ओर से कावड़ मेले में ट्रैफिक की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई। ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए स्थानीय व्यापारी और समाजसेवियों की मदद ली जाएगी। वहीं, व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कांवड़ मेले के बाद पुलिस सम्मान समारोह आयोजित करने की बात कही है।
बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ मेले के दौरान यात्रा मार्ग पर दुकानदारों, रेहड़ी और ठेले वालों को अपना नाम लिखने का आदेश दिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक बयान में कहा कि इस फैसले से असामाजिक तत्वों पर रोक लगेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 July 2024 1:23 PM IST