स्वास्थ्य/चिकित्सा: मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर का मुनाफा वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 20 प्रतिशत घटा, खर्च में हुई बढ़ोतरी

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर का मुनाफा वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 20 प्रतिशत घटा, खर्च में हुई बढ़ोतरी
अमीरा शाह के नेतृत्व वाली डायग्नोस्टिक्स चेन मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 19.96 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ कंपनी के खर्च में भी बढ़ोतरी हुई है।

मुंबई, 14 मई (आईएएनएस)। अमीरा शाह के नेतृत्व वाली डायग्नोस्टिक्स चेन मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 19.96 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ कंपनी के खर्च में भी बढ़ोतरी हुई है।

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने अपनी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 25 की जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का मुनाफा कम होकर 29.23 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 36.52 करोड़ रुपए था।

हालांकि, कंपनी के मुनाफे में कमी दर्ज की गई है, लेकिन आय में बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 4.13 प्रतिशत बढ़कर 345.29 करोड़ रुपए हो गई है, जो पिछले साल समान अवधि में 331 करोड़ रुपए पर थी।

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में अधिक ऑपरेटिंग लागत के कारण मुनाफे पर दबाव देखा गया है। मार्च तिमाही के दौरान कुल व्यय सालाना आधार पर 11.74 प्रतिशत बढ़कर 316.21 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 283 करोड़ रुपए था।

इसके अलावा मार्च तिमाही में कंपनी की मटेरियल खपत की लागत 6.62 प्रतिशत बढ़कर 71.53 करोड़ रुपए और कर्मचारी खर्च 15.01 प्रतिशत बढ़कर 82.19 करोड़ रुपए हो गया है।

पूरे वित्त वर्ष 25 के लिए मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 146 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 24 में 128 करोड़ रुपए पर था।

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर की चेयरपर्सन और पूर्णकालिक निदेशक शाह ने कहा कि कंपनी लगातार अपने लेबोरेटरी नेटवर्क, टेक्नोलॉजी और टैलेंट पर निवेश करना जारी रखे हुए है।

उन्होंने आगे कहा कि चुनौतीपूर्ण माहौल में भी कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने में कामयाब और ऑपरेशनल दक्षता बनी हुई है।

शाह ने बताया कि कंपनी बीटूसी सेगमेंट में अपने विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रही है और इससे अगले ग्रोथ बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर का शेयर 5.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,615 रुपए पर था।

---आईएएनएस

एबीएस /

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 May 2025 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story