राष्ट्रीय: बिहार में मध्याह्न भोजन खाने से 100 से अधिक बच्चे बीमार

बिहार में मध्याह्न भोजन खाने से 100 से अधिक बच्चे बीमार
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में एक सरकारी स्कूल में सोमवार को मध्याह्न भोजन खाने से 100 से अधिक बच्चों की तबियत बिगड़ गई। सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बेतिया, 5 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में एक सरकारी स्कूल में सोमवार को मध्याह्न भोजन खाने से 100 से अधिक बच्चों की तबियत बिगड़ गई। सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के मुताबिक, बांसगांव परसौनी मध्य विद्यालय में सोमवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद 100 से अधिक बच्चों ने उल्टी-दस्त और पेट दर्द के साथ चक्कर आने की शिकायत की। जानकारी मिलते ही अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए और आनन-फानन में बीमार बच्चों को अस्पताल ले जाया गया।

पश्चिम चंपारण के जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में भोजन में केरोसिन तेल गिरने का मामला सामने आया है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। अधिकांश छात्रों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए गए हैं। जो भी मामले में दोषी पाया जाएगा, उस पर कारवाई की जाएगी।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Feb 2024 11:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story