मनोरंजन: 'शोटाइम' के निर्देशक मिहिर देसाई ने की करण जौहर की तारीफ
मुंबई, 19 फरवरी (आईएएनएस)। आगामी सीरीज 'शोटाइम' के निर्देशक मिहिर देसाई ने निर्माता करण जौहर के साथ काम करने को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि करण के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह ऐसी बातें बताने से नहीं कतराते जिनसे किसी तरह की बातचीत हो सकती है।
'शोटाइम' में इमरान हाशमी, मौनी रॉय, महिमा मकवाना, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन, विशाल वशिष्ठ, नीरज माधव, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार हैं।
यह सीरीज फिल्मों की दुनिया, प्रोडक्शन हाउस और उनके काम करने के तरीके के बारे में बताती है। यह पैसा, व्यवसाय, ग्लैमर, रिश्ते, जीवनशैली और बॉलीवुड के सभी बेहतरीन रहस्यों के बारे में अंदरूनी जानकारी के इर्द-गिर्द घूमती है।
उसी के बारे में बात करते हुए मिहिर ने कहा, “करण जौहर के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह उन चीजों को बताने से नहीं कतराते हैं जो किसी तरह की बातचीत पैदा कर सकते हैं। अपने आप को छिपाना और उन कहानियों को न बताना बहुत आसान है जो लोगों को बात करने पर मजबूर कर देती हैं।''
उन्होंने आगे कहा, "मुझे खुशी है कि करण ने इन छोटी-छोटी बातों के जरिए और शो में हमारा समर्थन किया।"
शो रनर सुमित रॉय द्वारा निर्मित और मिहिर देसाई और अर्चित कुमार द्वारा निर्देशित है। यह सीरीज 8 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Feb 2024 2:55 PM IST