बॉलीवुड: मीका सिंह को बीबा का सॉन्ग ‘क्विजास’ पसंद, बताया- ‘हिंदी-स्पेनिश फ्यूजन शानदार’

मीका सिंह को बीबा का सॉन्ग ‘क्विजास’ पसंद, बताया- ‘हिंदी-स्पेनिश फ्यूजन शानदार’
सिंगर बीबा सिंह का नया रिलीज हिंदी-स्पेनिश फ्यूजन ‘क्विजास’ काफी पसंद किया जा रहा है। सिंगर मीका सिंह ने भी इस गाने की तारीफ की। उन्होंने बीबा को न केवल टैलेंटेड बल्कि गाने को भी बेहद खास बताया।

मुंबई, 10 जुलाई (आईएएनएस)। सिंगर बीबा सिंह का नया रिलीज हिंदी-स्पेनिश फ्यूजन ‘क्विजास’ काफी पसंद किया जा रहा है। सिंगर मीका सिंह ने भी इस गाने की तारीफ की। उन्होंने बीबा को न केवल टैलेंटेड बल्कि गाने को भी बेहद खास बताया।

बीबा की तारीफ करते हुए मीका ने कहा, “यह गाना मेरे पसंदीदा गानों में से एक है। बीबा ने हिंदी और स्पेनिश का फ्यूजन इतनी खूबसूरती से किया है कि यह फ्रेश और शानदार लगता है।”

यह गाना संगीत प्रेमियों को एक ऐसी म्यूजिकल जर्नी पर ले जाता है, जो दिलों और सीमाओं को जोड़ती है। मीका सिंह ने बीबा की तारीफ करते हुए आगे कहा, “बीबा बहुत प्रतिभाशाली हैं। यह गाना अपने आप में अनोखा है, क्योंकि कम ही कलाकार इतने नए प्रयोग करने की हिम्मत करते हैं।”

‘क्विजास’ अपनी अनूठी शैली और भावनात्मक गहराई के कारण पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच रहा है।

‘क्विजास’ एक स्पेनिश क्लासिक गाने को नए अंदाज में पेश करता है, जिसमें बीबा सिंह ने हिंदी गीत लिखे और गाए हैं। यह गाना भारतीय और लैटिन कल्चर को एक साथ जोड़ता है।

बीबा ने बताया, “मुझे स्पेनिश संगीत की भावनाएं हमेशा आकर्षित करती थीं। मैंने जब इसके गीतों के अनुवाद देखे, तो भारतीय और लैटिन कल्चर की समानताएं देखकर हैरान रह गई।”

भारतीय और लैटिन कल्चर की इस प्रेरणा ने उन्हें ‘क्विजास’ बनाने के लिए प्रेरित किया, जो एक भावपूर्ण और नॉस्टैल्जिक गाना है। बीबा सिंह पहले भी हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी सॉन्ग गा चुकी हैं।

‘क्विजास’ में उन्होंने अपनी कला को नए रंग में पेश किया है। वह कहती हैं, “संगीत को समावेशी और खुशी देने वाला होना चाहिए। यह गाना दो कल्चर की कहानियों और भावनाओं को एकजुट करता है।”

मीका सिंह के लोकप्रिय सॉन्ग की बात करें तो इसमें 'आंख मारे', 'अंखियों से गोली मारे', 'चिंता ता ता चिता चिता', 'गो गो गोविंदा', '440 वॉल्ट' जैसे कई हिट नंबर शामिल हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 July 2025 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story