राजनीति: हर्ष संघवी ने अखिलेश-केजरीवाल पर लगाया गलत सूचना फैलाने का आरोप, कहा- 10वीं कक्षा के फर्जी नतीजे शेयर किए

हर्ष संघवी ने अखिलेश-केजरीवाल पर लगाया गलत सूचना फैलाने का आरोप, कहा- 10वीं कक्षा के फर्जी नतीजे शेयर किए
गुजरात के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोपों का गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने रविवार को जवाब दिया।

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। गुजरात के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोपों का गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने रविवार को जवाब दिया।

भाजपा नेता हर्ष संघवी ने अखिलेश यादव और केजरीवाल द्वारा 10वीं कक्षा की परीक्षाओं में खराब नतीजों को लेकर एक्स पर शेयर की गई पोस्ट को गलत बताया। उनका कहना है कि यह गलत सूचना फैलाने की कोशिश है।

भाजपा नेता आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "फर्जी नेताओं से सावधान! मैंने ऐसे फर्जी और धोखेबाज नेता कभी नहीं देखे। गुजरात बोर्ड के नतीजे अभी तक जारी नहीं हुए हैं, लेकिन अखिलेश यादव और उनके सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर फर्जी नतीजे शेयर किए हैं। यह गलत सूचना फैलाने और जनता की राय को प्रभावित करने का एक स्पष्ट प्रयास है। इन नेताओं को बच्चों को अपनी गंदी राजनीति में घसीटने का कोई अधिकार नहीं है।"

बता दें कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर एक न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "गुजरात मॉडल ही फेल हो गया। गुजरात में 157 स्कूलों में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र पास नहीं हुआ।"

इसके बाद अखिलेश यादव की इस पोस्ट पर अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर कहा, "ये गुजरात मॉडल है। ये बीजेपी मॉडल है जो ये पूरे देश में लागू करना चाहते हैं। ये डबल इंजन मॉडल है। पूरे देश को ये अनपढ़ रखना चाहते हैं। आप मुझे एक राज्य बता दीजिए जहां इनकी सरकार हो और इन्होंने वहां शिक्षा का कबाड़ा ना किया हो। इसी मॉडल के तहत अब ये दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को भी ध्वस्त करने में लगे हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 April 2025 11:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story