राजनीति: नितेश राणे का अवैध धंधों के खिलाफ सख्त रुख, दी हर हफ्ते छापेमारी की चेतावनी

कणकवली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने अवैध धंधों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस और प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को प्रहार भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राणे ने कहा कि मटका, जुआ, अवैध शराब, नशे के अड्डे और रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई तेज होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि इन गतिविधियों में शामिल या समर्थन करने वाले पुलिस और सरकारी अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बुधवार को कनकवली में मटका जुआ अड्डे पर छापेमारी की गई। मंत्री बनने के बाद से मैं पुलिस को अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दे रहा हूं, चूंकि पुलिस विभाग मुख्यमंत्री के अधीन है, इसकी नाकामी से उनकी छवि को नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए मैंने पुलिस को नौ महीने का समय दिया था। लेकिन, कार्रवाई में ढिलाई के कारण मुझे स्वयं छापेमारी करनी पड़ी।
उन्होंने आगे कहा, "मैंने जिला प्रशासन को मटका, जुआ और गांजा जैसे अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मुझे कई बार 'किश्त' बढ़ाने के आरोपों का सामना करना पड़ा। लेकिन, मैंने पुलिस को मौका देना चाहा। अब चूंकि कार्रवाई नहीं हुई, मैं हर हफ्ते छापेमारी कर इन धंधों को जड़ से खत्म करूंगा। इसके अलावा, लापरवाही बरतने वाले किसी भी पुलिस अधिकारियों को अब किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।"
नितेश राणे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नक्सलवाद के खिलाफ अभियान का उदाहरण देते हुए कहा, "जैसे अमित शाह ने नक्सलवाद खत्म किया, वैसे ही हम जिले में अवैध गतिविधियों को समाप्त करेंगे। हमारी सरकार जनता के हित में काम करती है और किसी भी समझौते को स्वीकार नहीं करेगी।"
उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे अवैध गतिविधियों की जानकारी साझा करें, ताकि जिले को अपराधमुक्त बनाया जा सके। जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Aug 2025 6:36 PM IST