संजय निषाद ने महागठबंधन पर साधा निशाना, बोले-प्रदेश नेता से नहीं नीति से चलता है

संजय निषाद ने महागठबंधन पर साधा निशाना, बोले-प्रदेश नेता से नहीं नीति से चलता है
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने शुक्रवार को बिहार में वोट काउंटिंग के शुरुआती रुझानों में एनडीए की बढ़त पर कहा कि इसमें कोई दो मत नहीं है कि प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन को लग रहा है कि वे प्रदेश की जनता को दिग्भ्रमित कर लेंगे, तो ऐसा नहीं कर पाएंगे।

लखनऊ, 14 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने शुक्रवार को बिहार में वोट काउंटिंग के शुरुआती रुझानों में एनडीए की बढ़त पर कहा कि इसमें कोई दो मत नहीं है कि प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन को लग रहा है कि वे प्रदेश की जनता को दिग्भ्रमित कर लेंगे, तो ऐसा नहीं कर पाएंगे।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में संजय निषाद ने कहा कि महागठबंधन को अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए, क्योंकि इससे कुछ मिलने वाला नहीं है। निसंदेह प्रदेश की जनता पूरी तरह से जागरूक है। पहले लोगों को जागरूकता की कमी की वजह से बेवकूफ बना लिया जाता था, लेकिन आज सोशल मीडिया के जरिए उन्हें हर प्रकार की जानकारी मिल रही है। आप उन्हें मूर्ख नहीं बना सकते।

मंत्री संजय निषाद ने कहा कि बिहार बुद्ध की धरती है। यहां के लोग प्रबुद्ध है। ये लोग जानते हैं कि क्या अच्छा है, क्या बुरा है। इसी को देखते हुए प्रदेश के लोगों ने एनडीए को मतदान किया है, क्योंकि अब वहां के लोग प्रदेश में विकास चाहते हैं।

विकास कार्यों को लेकर अब बिहार की जनता किसी भी प्रकार का समझौता करने वाली नहीं है। इसी वजह से आज की तारीख में एनडीए के पक्ष में प्रदेश का राजनीतिक माहौल बना हुआ है।

वहीं, बिहार में इंडिया गठबंधन के नेता की ओर से किए जा रहे दावों के संबंध में संजय निषाद ने कहा कि अब इन लोगों को समझना होगा कि प्रदेश किसी नेता से नहीं चलता है, बल्कि नीति से चलता है, लेकिन यह अफसोस की बात है कि महागठबंधन के नेताओं ने आज तक नीति पर जोर नहीं दिया। अगर इन लोगों ने नीति पर जोर दिया होता तो आज इनके लिए हालात ऐसे न होते।

प्रशांत किशोर के इस दावे पर कि इस बार एनडीए का गणित खराब हो जाएगा, इस पर संजय निषाद ने कहा कि सबसे पहले उन्हें यह समझना होगा कि कोई भी प्रदेश बयान से नहीं, बल्कि कामों से चलता है। इन लोगों ने कोई काम नहीं किया, बल्कि इसके विपरीत सिर्फ बयान दिया, इससे कुछ भी होने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा कि आज की तारीख में बिहार की जनता कार्यों के आधार पर वोट देती है और एनडीए सरकार ने काम किया है। इसी का नतीजा है कि शुरुआती रुझानों में एनडीए आगे चल रहा है। अब यह अंतिम नतीजों में भी तब्दील होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Nov 2025 11:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story