राष्ट्रीय: नोएडा में युवती ने पीजी में लगाया फंदा, गाजियाबाद के फ्लैट में मिली प्रेमी की लाश
नोएडा, 15 फरवरी (आईएएनएस)। नोएडा की एक पीजी के अंदर एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दूसरी ओर उसके कथित प्रेमी का शव भी गाजियाबाद के एक फ्लैट में मिला। उसने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों जिलों की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से मथुरा निवासी शालिनी त्रिपाठी (24) नोएडा की एक कंपनी में एचआर थी। जांच में पता चला कि युवती की अमन से दोस्ती थी। अमन मथुरा का रहने वाला है। दोनों के बीच अनबन चल रही थी।
परिजनों ने एक प्रार्थना पत्र देते हुए अमन पर उनकी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में धारा-302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। नोएडा पुलिस ने जब अमन के संबंध में जानकारी की तो पता चला कि वह मथुरा का मूल निवासी है। गाजियाबाद में रह रहा था। उसने गाजियाबाद की लैंड क्राफ्ट सोसाइटी में अपने रूम में फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
इस संबंध में कवि नगर थाना पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। अमन गाजियाबाद में बीटेक का स्टूडेंट था। पुलिस के मुताबिक वेलेंटाइन डे की रात में थाना सेक्टर-58 को सूचना मिली की एक युवती को सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल लाया गया, जिसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने उसकी रूम पार्टनर और अन्य सहेलियों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतका और अमन दोनों मथुरा के रहने वाले हैं। दोनों एक दूसरे को चार-पांच वर्षों से जानते थे। दोनों के बीच कुछ अनबन चल रही थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Feb 2024 1:27 AM IST