राष्ट्रीय: ग्वालियर में एक ही परिवार के तीन सदस्य फांसी के फंदे से लटके मिले
ग्वालियर, 28 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक परिवार के तीन सदस्यों के शव फांसी के फंदे से लटके मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
हत्या और उसके बाद आत्महत्या के एंगल से जांच की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली इलाके के एक मकान में जितेंद्र, उनकी पत्नी त्रिवेणी और बेटे अचल के शव रविवार की सुबह फांसी के फंदे से लटके हुए मिले।
बीते दो दिनों से उनके मकान के दरवाजे बंद थे और मकान से दुर्गंध आने पर ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मकान के अंदर जाकर देखा तो पति-पत्नी और बेटे तीनों के शव फांसी के फंदे से लटके हुए मिले।
पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है। आशंका इस बात की है कि पहले हत्या की गई होगी और उसके बाद फांसी के फंदे पर लटक कर परिवार के किसी एक सदस्य ने आत्महत्या की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Jan 2024 6:49 PM IST