बॉलीवुड: राजकुमार और तृप्ति की नई फिल्म 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' का ट्रेलर रिलीज

मुंबई, 12 सितंबर (आईएएनएस)। स्त्री-2 की सफलता के बाद फिल्म स्टार राजकुमार राव अपनी नई फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के साथ तैयार हैं। फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया। इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ अभिनेत्री तृप्ति डिमरी मुख्य किरदार में हैं।
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत अभिनेता राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी से होती हैं। दोनों अपनी शादी की पहली रात को यादगार बनाने के लिए बात करते हैं। विक्की के किरदार में राजकुमार राव अपनी पत्नी विद्या से कहते हैं कि अंग्रेज अपनी सुहागरात की सीडी बनाते हैं और बुढ़ापे तक उसे देखते हैं, क्यों न हम भी सीडी बनाएं।
ट्रेलर में आगे विक्की और विद्या की सुहागरात पर बनाई गई सीडी चोरी हो जाती है और यहीं से शुरू होती है सीडी की तलाश। फिल्म में भरपूर रोमांस, कॉमेडी और सस्पेंस हैं। दर्शकों को ट्रेलर पसंद आया है।
ट्रेलर में मल्लिका शेरावत, शहनाज गिल, विजय राज़, मुकेश तिवारी और अन्य हैं। राजकुमार राव का हेयरस्टाइल 1990 के दशक के स्टार मिथुन चक्रवर्ती से मिलता जुलता है।
फिल्म में 1997 के ट्रैक 'ना ना ना रे' का वर्जन भी लिया गया है। पंजाबी गायक दलेर मेहंदी की एक झलक भी ट्रेलर में देखने को मिलती है।
फिल्म को मुख्य रूप से ऋषिकेश में शूट किया गया है, और अप्रैल में शूटिंग पूरी हुई है। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है, जो इससे पहले फिल्म स्टार आयुष्मान खुराना के साथ 'ड्रीम गर्ल' और 'ड्रीम गर्ल 2' बना चुके हैं।
रणबीर कपूर-स्टारर 'एनिमल' के बाद यह तृप्ति की तीसरी फिल्म है। दूसरी फिल्म 'बैड न्यूज' हिट रही और अब 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' उन्हें हैट्रिक दिलाने के लिए तैयार दिख रहा है।
सिनेमाघरों में 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Sept 2024 7:27 PM IST