खेल: अजहरुद्दीन के नाबाद शतक से केरल गुजरात पर हावी

अजहरुद्दीन के नाबाद शतक से केरल गुजरात पर हावी
सात साल पहले अपने पहले प्रथम श्रेणी शतक के बाद मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने अपना दूसरा शतक जमाया। यह एक धैर्यपूर्ण पारी थी, जिसमें उन्होंने नाबाद 149 रन बनाए, जिससे केरल ने अहमदाबाद की सपाट पिच पर गुजरात को थका दिया।

अहमदाबाद,18 फरवरी (आईएएनएस)। सात साल पहले अपने पहले प्रथम श्रेणी शतक के बाद मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने अपना दूसरा शतक जमाया। यह एक धैर्यपूर्ण पारी थी, जिसमें उन्होंने नाबाद 149 रन बनाए, जिससे केरल ने अहमदाबाद की सपाट पिच पर गुजरात को थका दिया।

हालांकि, रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के पहले दिन की तरह केरल ने दूसरे दिन भी बेहद सतर्कता के साथ बल्लेबाज़ी की और अपने पिछले दिन के स्कोर 208/4 में सिर्फ़ 210 रन जोड़े। उनका धीमा खेल यह साफ़ दर्शाता है कि वे पहली पारी में ही बड़ा स्कोर खड़ा करके रणजी ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में पहुंचने की रणनीति बना रहे हैं।

केरल ने सचिन बेबी के रूप में सुबह की दूसरे ही गेंद पर विकेट गंवा दिया था। उन्हें बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अरज़ान नागवसवाला ने आर्या देसाई के हाथों स्लिप में आउट कराया। इसके बाद लगभग 63 ओवर तक अज़हरुद्दीन और सलमान निज़ार ने गुजरात के गेंदबाज़ों को काफ़ी परेशान किया। निज़ार इस मुकाबले में उतरने से पहले 112 नाबाद, 44 नाबाद और 150 रन की पारियां खेल चुके थे।

इस साझेदारी के दौरान गुजरात के पास अज़हरुद्दीन को 74 के स्कोर पर आउट करने का दुर्लभ मौका था लेकिन वह उसे नहीं भुना पाए। नागवसवाला की गेंद पर ज़ोरदार एलबीडब्ल्यू की अपील हुई, लेकिन रिव्यू नहीं लिया गया, जबकि रिप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स पर लग रही थी। यह केरल की ओर से दिए गए गिने-चुने हाफ़ चांस में से एक था।

छठे विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी तब टूटी जब निज़ार को बाएं हाथ के स्पिनर विशाल जायसवाल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद पदार्पण कर रहे अहमद इमरान ने अपने प्रथम श्रेणी करियर की पहली ही गेंद को कवर बाउंड्री के बाहर पहुंचाया। उन्होंने 24 रन बनाए, लेकिन दिन के अंत में नागवसवाला की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए।

दिन का खेल ख़त्म होने तक अज़हरुद्दीन और आदित्य सरवटे ने कोई और नुक़सान नहीं होने दिया। केरल की नज़रें अब 500 के पार पहुंचने पर होंगी, जबकि थका हुआ गुजरात का गेंदबाज़ी आक्रमण यह जानते हुए मैदान से लौटा कि अगर उन्हें मुक़ाबले में बने रहना है, तो उन्हें अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान केरल के एक बड़े स्कोर का जवाब देना होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Feb 2025 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story