अंतरराष्ट्रीय: इजराइल-हमास युद्ध विराम वार्ता के लिए काहिरा पहुंचेंगे मोसाद प्रमुख
तेल अवीव, 13 फरवरी (आईएएनएस)। हमास के कब्जे से बंधकों की रिहाई को लेकर इजरायल की जासूसी एजेंसी मोसाद के प्रमुख डेविड बार्निया इस सप्ताह काहिरा पहुंचेंगे। इस बातचीत में अमेरिका, कतर और मिस्र भी शामिल है।
बार्निया प्रस्तावित युद्धविराम के लिए काहिरा में कतर और मिस्र के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे, जिससे गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली बंधकों की रिहाई भी हो सकेगी।
शांति वार्ता पर संशय था और खबरें थीं कि इजरायली सैनिकों के रफा सीमा में प्रवेश के बाद मिस्र वार्ता से पीछे हट जाएगा, लेकिन मिस्र के विदेश मंत्री समेह शौकरी ने ऐसी अटकलों से इनकार किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि छह सप्ताह के युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए एक प्रस्ताव रखा गया है और इस पर चर्चा की जा रही है।
ख़ुफ़िया रिपोर्ट है कि हमास के शीर्ष नेताओं के बीच युद्धविराम को लेकर मतभेद हो गया है। इस्माइल हानियेह और खालिद माशेल जैसे नेता अस्थायी संघर्ष विराम चाहते हैं, जबकि गाजा में 7 अक्टूबर के नरसंहार के कथित सूत्रधार याह्या सिमवार और मोहम्मद दीफ सहित अन्य लोग स्थायी युद्धविराम चाहते हैं।
उधर इज़रायल भी अपनी जेलों में बंद फ़िलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के लिए सहमत हो गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Feb 2024 8:27 AM IST