अपराध: दिल्ली नाले में डूबने से हुई मां-बेटे की मौत, स्थानीय लोगों ने की मुआवजे की मांग
नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई। दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र में सड़कों पर जलभराव और अव्यवस्था के चलते एक मां और बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया था। ऐसे में राहगीरों को पानी से होकर गुजरना पड़ा। गहरे पानी में नहीं नजर आ रहा था कि कहां नाले खुदे हुए हैं और कहां पर गड्ढा है। इसी के चलते एक मां और बेटे नाले में गिर गए और उनकी मौत हो गई।
इस हादसे के बाद उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। यह कोई छोटी घटना नहीं है, किसी की मौत होना बड़ी घटना है। मृतक के परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए।
प्रदीप ने प्रशासन पर अव्यवस्था के गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस रेहड़ी पटरी वालों से पैसों की उगाही करती है। सड़क नहीं बनाई जाती, विभाग में मोटा पैसा भेजा जाता है। आम जनता के लिए कोई सुविधा नहीं है।
मानसून में लोग सड़कों पर नालों और सीवर में गिर कर अपनी जान गंवा रहे हैं। दिल्ली और यूपी पुलिस-प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। स्थानीय विधायक भी कुछ नहीं कर रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर डीडीए एक नाले का निर्माण कर रहा है। बुधवार को मूसलाधार बारिश होने के बाद सड़क पर जलभराव हो गया। उस रास्ते से अपनी मां के साथ गुजर रहा ढाई साल का एक बच्चा उसमें गिर गया।
मां ने बच्चे को नाले में डूबने से बचाने की कोशिश की, लेकिन वो भी गहरे नाले में डूब गई। इस घटना में बच्चे समेत महिला की दुखद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला अपने बेटे के साथ बाजार गई थी, इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2024 2:35 PM IST