राजनीति: भाजपा नेताओं ने संगठन की ताकत को स्वीकारा व मप्र के संगठन को बताया आदर्श

भाजपा नेताओं ने संगठन की ताकत को स्वीकारा व मप्र के संगठन को बताया आदर्श
भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई की विस्तारित कार्यसमिति की रविवार को भोपाल में हुई बैठक में नेताओं ने संगठन की ताकत को स्वीकारा और कहा कि राज्य का संगठन आदर्श संगठन है।

भोपाल, 7 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई की विस्तारित कार्यसमिति की रविवार को भोपाल में हुई बैठक में नेताओं ने संगठन की ताकत को स्वीकारा और कहा कि राज्य का संगठन आदर्श संगठन है।

राजधानी के रवींद्र भवन में हुई विस्तारित कार्य समिति में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो चार जातियां बताई हैं, गरीब, युवा, किसान और महिलाएं, मध्य प्रदेश सरकार इन्हीं को ध्यान में रखकर काम कर रही है।

पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में मिली जीत सामूहिकता के साथ पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा किए गए परिश्रम का नतीजा है। बैठक के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि हमने 2023 और 2024 के चुनावों में प्रचंड जीत हासिल की, लेकिन हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप विकसित भारत और विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प की पूर्ति तक रुकना नहीं हैं।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और इंडी गठबंधन गलत नैरेटिव सेट करने का प्रयास कर रहे हैं कि उन्होंने चुनाव में जीत हासिल की है। भाजपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के इस झूठ को बेनकाब करना है। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि लोकसभा चुनाव में जीत का जो इतिहास रचा है, उसे आगे भी बनाए रखें।

भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल का एक आदर्श संगठन कैसा होना चाहिए, वह मध्यप्रदेश के भाजपा संगठन से देखा जा सकता है। प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान संगठन ने कठोर परिश्रम किया और 100 प्रतिशत परिणाम दिया।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली जीत जनता की शक्ति और पार्टी के जांबाज कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है, मैं उन्हें नमन करता हूं। केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने बीते चुनाव में जमकर दुष्प्रचार किया, लेकिन उसका दुष्प्रचार पराजित हुआ और भाजपा कार्यकर्ता जनता का भरोसा जीतने में सफल रहे।

प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिन बूथों पर हमें सफलता नहीं मिली है, कार्यकर्ता उन्हें जीतने की कार्ययोजना बनाकर जुट जाएं। लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा अपनी आगामी तैयारी में जुट गई है। 9 से 12 जुलाई तक प्रदेश के सभी जिलों की कार्यसमिति की बैठक होगी, जिन जिलों में 9 जुलाई को बैठक हो जाएगी, वहां 10 से 15 जुलाई को मध्य मंडल स्तर की कार्यसमिति की बैठकें आयोजित की जाएंगी।

13 से 20 जुलाई के मध्य शक्ति केंद्रों के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, इनमें पोलिंग एजेंटों को सम्मानित किया जाएगा। 28 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम होना है, जिसे सभी बूथों पर सुना जाएगा और प्रदेश सरकार के सभी सांसद-विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के किसी बूथ एक पर पहुंचकर कार्यक्रम सुनेंगे और बूथ की बैठक में शामिल होंगे।

21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम भी पार्टी द्वारा बूथ स्तर तक मनाया जाएगा। इसके साथ ही 26 को कारगिल विजय दिवस, 14 अगस्त को भारत विभाजन विभीषिका दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम भी पार्टी कार्यकर्ता मनाएंगें। लोकसभा चुनाव विश्लेषण की प्रस्तुति प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने दी। बैठक में पहली बार 1099 मंडल अध्यक्षों सहित 2 हजार से अधिक पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 July 2024 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story