अपराध: मध्यप्रदेश गौवंश के साथ कुकर्म मामलों में दो गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद बवाल

इंदौर, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग स्थानों पर गोवंश के साथ कुकर्म (अप्राकृतिक यौन संबंध) के मामलों में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों और गो-रक्षकों में आक्रोश फैल गया, जिसके चलते विरोध प्रदर्शन भी हुए।
पहली घटना इंदौर शहर में सामने आई, जहां एक व्यक्ति द्वारा गाय के साथ कुकर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय गौ-रक्षक संगठनों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया।
पुलिस को सूचना मिलने पर एक टीम मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज से घटना की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान विजय अहिरवार के रूप में हुई है, जो इंदौर की एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है।
इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश डांडोतिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 'पशु क्रूरता अधिनियम' के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह अधिनियम किसी भी पशु को अनावश्यक पीड़ा या दर्द पहुंचाने को आपराधिक कृत्य मानता है।
दूसरी घटना मंदसौर जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सामने आई। यहां आरोपी द्वारका गोस्वामी (35) पर आरोप है कि वह अपने चाचा के गौशाला में घुसा और वहां गाय के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया।
थाना प्रभारी समरथ सिनाम ने जानकारी दी कि सोमवार रात को यह घटना हुई, जिसे गांव के ही एक व्यक्ति ने देख लिया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मंगलवार को पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाई और उसे सार्वजनिक रूप से परेड करवाई गई, ताकि लोगों को कड़ा संदेश दिया जा सके।
— आईएएनएस
डीएससी/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 April 2025 11:53 PM IST