राजनीति: ‘आप’, बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसीं हरसिमरत कौर बादल

‘आप’, बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसीं हरसिमरत कौर बादल
बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ने मनसा में एक चुनावी सभा में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

मनसा, 21 मई (आईएएनएस)। बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ने मनसा में एक चुनावी सभा में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा, “इन तीनों ही पार्टियों को पंजाब के हित से नहीं, बल्कि अपने राजनीतिक हित से सरोकार है। ये तीनों ही दल किसी भी स्थिति में पंजाब का भला नहीं कर सकते। यह पंजाब को अपने राजनीति मोहरे के रूप में इस्तेमाल करते हैं और इस चुनाव में जनता इन तीनों को माकूल जवाब देगी।“

उन्होंने आगे कहा, “मुख्यमंत्री भगवंत मान भाजपा के इशारे पर नहरी पटवारी को पंजाब में 100 फीसदी पानी होने की झूठी रिपोर्ट बनाना चाहते हैं, इसलिए पंजाब के लोगों से एक ही गुजारिश है कि अपनी क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल के हाथ मजबूत करें, क्योंकि पंजाबी हक के लिए अकाली दल ही लड़ सकता है।“

उन्होंने कहा, “बादल साहब को जितनी सुरक्षा दी गई थी, उससे ज्यादा सुरक्षा मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने परिवार को दे रहे हैं।“

बता दें कि हरसिमरत के खिलाफ आम आदमी पार्टी की ओर से गुरमीत सिंह खुड्डियां मैदान में हैं। वो लांबी से विधायक हैं। वो भगवंत मान सरकार में मंत्री भी हैं। कांग्रेस ने यहां से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू को टिकट दिया है। उधर बीजेपी ने परमपाल कौर सिद्धू को उम्मीदवार बनाया है। वो आईएएस की नौकरी छोड़ कर चुनाव मैदान में हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 May 2024 12:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story