बॉलीवुड: ‘बड़े दिन हुए’ रिलीज, अरमान मलिक बोले- 'यह मेरे लिए बेहद खास'

मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। सिंगर अरमान मलिक ने अपने 30वें जन्मदिन पर फैंस को एक खास तोहफा दिया है। उनकी नई फिल्म 'लव इन वियतनाम' का गाना 'बड़े दिन हुए' रिलीज हो चुका है, जिसमें शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर मुख्य भूमिका में हैं। यह गाना सच्चे और सादगी भरे प्यार को दिखाता है।
अरमान ने गाने के बारे में कहा, “'बड़े दिन हुए' एक सुकून देने वाला गाना है, जिसे मेरे भाई अमाल मलिक ने खूबसूरती से बनाया है। यह गाना उस मासूम और सादगी भरे प्यार की कहानी है, जो दो लोगों को जोड़ता है।”
उन्होंने बताया कि यह गाना उनके लिए खास है, क्योंकि लंबे समय बाद उन्हें अपने भाई अमाल के साथ काम करने का मौका मिला।
'बड़े दिन हुए ' को वियतनाम के खूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्माया गया है। गाने के बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं और इसे अमाल मलिक ने कंपोज किया है। डीआरजे रिकॉर्ड्स ने इसका निर्माण किया है।
अमाल मलिक ने कहा, “रोमांस एक खूबसूरत एहसास है और इसे इस गाने में सही तरीके से पेश करना जरूरी था। मैं और अरमान लंबे समय बाद साथ आए। हम ऐसा गाना लाना चाहते थे, जो सच्चे प्यार को खास अंदाज में पेश करे।”
'लव इन वियतनाम' एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है, जो तुर्की की मशहूर किताब 'मैडोना इन ए फर कोट' पर आधारित है। राहत शाह काजमी के निर्देशन में बन रही फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, ब्लू लोटस क्रिएटिव्स, इनोवेशन्स इंडिया, राहत काजमी फिल्म स्टूडियोज एंड प्रोडक्शन्स, जेबैश एंटरटेनमेंट, तारिक खान प्रोडक्शन्स और मैंगो ट्री एंटरटेनमेंट ने किया है।
यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शांतनु माहेश्वरी, अवनीत कौर और वियतनामी अभिनेत्री अहम भूमिकाओं में हैं।
अरमान मलिक कई भारतीय भाषाओं में गायकी के लिए मशहूर हैं। उन्होंने 4 साल की उम्र में गाना शुरू किया और साल 2006 में सारेगामापा लिटिल चैंप्स में हिस्सा लिया। 2007 में उन्होंने 'तारे जमीन पर' के गाने 'बम बम बोले' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। वह वॉर्नर म्यूजिक इंडिया के साथ ऑलवेज म्यूजिक ग्लोबल नामक रिकॉर्ड लेबल भी चलाते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 July 2025 2:51 PM IST