मुंबई कस्टम्स ने हवाला रैकेट का किया भंडाफोड़, 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की करेंसी जब्त
मुंबई, 27 नवंबर (आईएएनएस)। मुंबई कस्टम्स की रिमिंग एंड इंटेलिजेंस यूनिट ने खुफिया जानकारी और एक हफ्ते की लगातार निगरानी के बाद बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने एच.एम. फॉरेक्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमारी की और अवैध विदेशी मुद्रा के हवाला रैकेट का पर्दाफाश किया।
कस्टम विभाग के मुताबिक, इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी हसन मोहम्मद करोडिया उर्फ हसन गोगा के पास से 7 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा और 2 करोड़ रुपए की भारतीय मुद्रा बरामद हुई। इसके अलावा, कुछ नकली भारतीय नोट भी मिले, जो सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चिंता की बात है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि हसन गोगा विदेश से आने वाले यात्रियों और कैरियर के जरिए भारत में तस्करी की गई विदेशी मुद्रा को अवैध तरीके से खरीदता, रखता और बेचता था। शुरुआती जांच में आतंकी फंडिंग की आशंका को भी पूरी तरह खारिज नहीं किया गया है।
26 नवंबर को हसन गोगा को कस्टम्स एक्ट 1962 और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। उसे गुरुवार को एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जब्त की गई विदेशी मुद्रा देश में अवैध रूप से तस्करी करके लाई गई थी। जांच आगे बढ़ने पर इसके मिडिल ईस्ट से जुड़े लिंक सामने आ रहे हैं, जिससे देश की आर्थिक सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो सकता है।
मुंबई कस्टम्स के अधिकारियों के अनुसार, यह पिछले दो दशकों में उनकी सबसे बड़ी जब्ती है। मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं। इस मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है। जांच के दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पहलू हमारे हाथ से अनछुआ न रह जाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Nov 2025 2:33 PM IST












