खेल: मुंंबई इंडियंस ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी चुनी; रोहित शर्मा इम्पैक्ट सब

मुंबई, 31 मार्च (आईएनएस)। मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में सोमवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में रखा गया है।
मुम्बई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिच फ्रेश है और शुरुआत में स्विंग भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह एक लंबा टूर्नामेंट है और उनकी टीम इसके लिए काफी उत्सुक है। हार्दिक ने कहा कि उनकी टीम को ओवरऑल अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है। मुंबई इंडियंस में विल जैक्स की वापसी हुई है और अश्विनी कुमार डेब्यू करने जा रहे हैं।
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वह पहले गेंदबाजी करते लेकिन वह पूरी तरह से आश्वस्त नहीं थे इसलिए टॉस हारना अच्छा है। रहाणे ने कहा कि उनके पास एक ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो टोटल डिफेंड कर सकता है। कोलकाता में मोईन अली की जगह सुनील नारायण की वापसी हुई है।
कोलकाता नाइट राइडर्स : क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट सब : एनरिख नॉर्खिये, वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनीत सिसोदिया
मुंबई इंडियंस : रायन रिकल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर
इम्पैक्ट सब : रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिन्ज, सत्यनारायण राजू
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 March 2025 7:22 PM IST