मुंबई की सेवा करने वाला ही बनेगा मेयर क्लाईड क्रास्टो
मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)। बीएमसी चुनाव में मेयर पद को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। एक ओर जहां कुछ दलों से मुस्लिम मेयर बनने का दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मराठी समाज से आने वाले मेयर के दावे भी सामने आ रहे हैं। इन सभी दावों के बीच एनसीपी (एसपी) नेता क्लाईड क्रास्टो ने कहा कि मुंबई का मेयर वही बनेगा जो वास्तव में शहर की सेवा करना चाहता हो।
मुंबई में उन्होंने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि मुंबई का मेयर वही बनेगा जो सचमुच शहर की सेवा करना चाहता हो। मेयर मराठी होगा या फिर मुस्लिम, यह सब बातें करके कुछ नहीं होगा। मुंबई की सेवा करने वाला मेयर बनेगा। विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से यह बातें नहीं होती हैं कि लोगों की सेवा करने वाला ही मेयर बनेगा।
बीएमसी चुनाव को लेकर एनसीपी (एसपी) की रणनीति पर उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति ऐसी है कि हमें इसे सबको बताने की जरूरत नहीं है। हम इसे अपनी जरूरत के अनुसार लागू करते हैं, लेकिन मुद्दा यह है कि मुंबई में बीएमसी चुनाव हुए 6-7 साल हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने बीएमसी में अपना मिनी ऑफिस खोल लिया था। लोग समझ गए हैं भाजपा क्या कर रही है। हमारी पार्टी का मकसद साफ है कि आगे चलकर हमें लोगों के हित में काम करना है।
उन्होंने यूपी में एसआईआर की ड्राफ्ट लिस्ट जारी होने पर कहा कि एसआईआर के बारे में हमने कई बार सवाल उठाए हैं कि चुनाव आयोग असल में क्या कर रहा है। आप अवैध वोटर्स के नाम हटा रहे हैं, लेकिन हमने पूछा है कि यह कैसे किया जा रहा है और कोई जवाब नहीं दिया गया है। यूपी में अब इतनी बड़ी तादाद में वोटर हटाए जा रहे हैं, तो वे कौन लोग हैं? वे वोटर लिस्ट में थे तो कैसे आए? सुधार कैसे किया जा रहा है? इन सवालों का जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर बार-बार सवाल उठाए जाते हैं और जो मुद्दे हैं, उनके जवाब नहीं मिल रहे हैं। वोटर लिस्ट में वे वोटर थे, जिन्हें अब आयोग द्वारा हटाया जा रहा है। 2014, 2019 और 2024 में जब वोटिंग हुई, तब यह क्यों नहीं देखा गया? यह सब चीजें चुनाव आयोग को देखना होगा और जवाब देना होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Jan 2026 11:22 PM IST












