शोबिज़: मुनव्वर फारुकी ने सेलिब्रेट की 'नूर' की पहली एनिवर्सरी
मुंबई, 3 मई (आईएएनएस)। म्यूजिशियन और 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारुकी ने अपने रोमांटिक एंथम 'नूर' की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस मौके पर उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके दिल में इस गाने को लेकर एक खास जगह है।
'नूर' मुनव्वर के 'मदारी' नामक एल्बम का मेन ट्रैक था। यह प्यार के सार को दर्शाता है, जो दुनिया भर के फैंस के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है।
गाने के एक साल पूरे होने पर मुनव्वर ने कहा, "मेरे दिल में इस गाने को लेकर खास जगह है। यह एकतरफा प्यार को खूबसूरती से बयां करता है। पॉप और रोमांस का इसका मिश्रण शानदार है और मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि पिछले साल इस गाने ने लोगों के दिलों में किस तरह अपनी जगह बनायी है।''
मुनव्वर ने हाल ही में हिना खान के साथ 'हल्की हल्की सी' नामक एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो में एक्ट किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 May 2024 6:22 PM IST