सरदार पटेल की जयंती पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, प्रधानमंत्री मोदी ने एकता के सूत्र को किया और मजबूत

सरदार पटेल की जयंती पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, प्रधानमंत्री मोदी ने एकता के सूत्र को किया और मजबूत
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उस एकता के सूत्र को और मजबूत कर रहे हैं, जिसे ‘लौहपुरुष’ ने स्वतंत्र भारत की नींव को बुना था। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में मोदी सरकार ने पटेल के सपनों को धरातल पर उतारने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

लखनऊ, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उस एकता के सूत्र को और मजबूत कर रहे हैं, जिसे ‘लौहपुरुष’ ने स्वतंत्र भारत की नींव को बुना था। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में मोदी सरकार ने पटेल के सपनों को धरातल पर उतारने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

लौहपुरुष’ और भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें सादर नमन करते हुए कहा कि आजादी के अमृतकाल में यह देश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है, जो सरदार पटेल के अधूरे सपनों को साकार कर रहे हैं।

मौर्य ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के जिस सूत्र को सरदार पटेल ने बुना था, उसे पीएम मोदी ने और अधिक मजबूती प्रदान की है।

उन्होंने कहा, “कच्छ से कामरूप और कश्मीर से कन्याकुमारी तक आज एकता, आत्मनिर्भरता और आत्मगौरव की भावना स्पष्ट दिखाई देती है।”

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने जोड़ा, “स्वतंत्रता के दशकों बाद सरदार पटेल के सपनों को धरातल पर उतारने की दिशा में मोदी सरकार ने ठोस और ऐतिहासिक प्रयास किए हैं।”

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की स्मृति में गुजरात के केवड़िया में निर्मित 182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ आज आधुनिक भारत की पहचान बन चुकी है। यह केवल लोहे और पत्थर की संरचना नहीं, बल्कि भारत की एकता, संस्कृति और संकल्प की सजीव प्रतिमूर्ति है।

मौर्य ने बताया कि यह प्रतिमा नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के निकट स्थापित है, जिसकी कल्पना सरदार पटेल ने स्वतंत्रता से पहले की थी। उन्होंने कहा, “इस परियोजना से गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लाखों किसान सिंचाई, पेयजल और बिजली की सुविधाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का स्थल केवल पर्यटन का केंद्र नहीं, बल्कि विरासत और विकास का संगम है। यह प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता और राष्ट्र निर्माण की भावना का प्रतीक है, जो भारत को परंपरा और प्रगति के संगम के रूप में नई पहचान दे रहा है।

मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी प्रत्येक वर्ष सरदार पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और ‘रन फॉर यूनिटी’ के माध्यम से देशवासियों को एकता का संदेश देते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि जीवन में कम से कम एक बार इस पावन स्थल की यात्रा अवश्य करें, क्योंकि यह केवल एक स्मारक नहीं बल्कि एक विचारधारा का केंद्र है जो हमें सिखाता है कि एकजुट भारत ही सशक्त भारत है।

---आईएएनएस

विकेटी/डीकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 Oct 2025 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story