नागपुर बुटीबोरी एमआईडीसी हादसा मृत मजदूरों के परिवारों को राज्य सरकार और कंपनी देगी आर्थिक सहायता
नागपुर, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। नागपुर के बुटीबोरी एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में हुए भीषण हादसे में छह मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए मृतक मजदूरों के प्रति दुख जताया।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी कि इस दुर्घटना में कुल नौ मजदूर घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी घायल मजदूर जल्द से जल्द स्वस्थ हों।
मुख्यमंत्री ने 'एक्स' पोस्ट के जरिए बताया कि वे लगातार नागपुर के जिला कलेक्टर के संपर्क में हैं और जिला प्रशासन संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
हादसे के बाद राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। देवेंद्र फडणवीस के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के आश्रितों को 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
इसके अलावा संबंधित कंपनी ने भी बड़ा कदम उठाते हुए मृतकों के परिजनों को 30 लाख रुपए प्रति परिवार देने पर सहमति जताई है।
कंपनी ने यह भी आश्वासन दिया है कि हादसे में घायल मजदूरों को इलाज की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक घायल को 10 लाख रुपए की अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी दी जाएगी ताकि उनके उपचार और पुनर्वास में कोई कमी न रह जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और इस दुख की घड़ी में उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
प्रशासन को हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Dec 2025 12:00 AM IST











