राष्ट्रीय: हरियाणा सरकार जनता से किए सभी वादों को पूरा करेगी नायब सिंह सैनी

चंडीगढ़, 1 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव से पहले जो वादे सूबे के लोगों से भारतीय जनता पार्टी ने किए थे, उन्हें हर कीमत पर पूरा किया जाएगा। सरकार अभी से उन वादों को पूरा करने की रूपरेखा निर्धारित करने में जुट चुकी है। पार्टी जनता के हितों को हमेशा से ही तवज्जो देती आई है और आगे भी देती रहेगी।
सीएम नायब सिंह हरियाणा और विश्वकर्मा दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने गोहाना पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में वह मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए।
बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा, "हम जिन वादों के साथ सत्ता में आए हैं, मैं आप सभी लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उन वादों को पूरा करने में हमारी तरफ से कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।"
उन्होंने कहा कि यह हम सब के लिए खुशी की बात है कि हम तीसरी बार सरकार बनाने में सफल हुए हैं। ऐसे में जनता से किए वादों का पूरा करना हमारा नैतिक कर्तव्य बन जाता है।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां एक तरफ युवाओं के बेरोजगारी के मुद्दे को उठाती है, तो वहीं दूसरी तरफ युवाओं के रिजल्ट को रोकने का काम करती है। इससे इस पार्टी का दोहरा चरित्र साफ जाहिर होता है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि जनता ने हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मेहनत की अहमियत समझी और हमें तीसरी बार विजयी बनाया।
उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस ने कभी-भी देश के गणमान्यों का सम्मान नहीं किया। इस पार्टी ने न ही कभी प्रधानमंत्री का सम्मान किया, न ही उपराष्ट्रपति और न ही संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का। यह पार्टी हमेशा से ही गणमान्यों का तिरस्कार करती आई है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Nov 2024 10:55 PM IST