बॉलीवुड: 'इश्क विश्क रिबाउंड' की अभिनेत्री नायला ग्रेवाल ने की को-स्टार रोहित सराफ की तारीफ, कहा- 'वह दरियादिल एक्टर हैं'
मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। एक्ट्रेस नायला ग्रेवाल ने 'इश्क विश्क' में अपने को-एक्टर रोहित सराफ की तारीफ करते हुए कहा कि, वह दरियादिल एक्टर हैं।
एक्ट्रेस ने कहा कि उनके साथ पार्टनरशिप ने उन्हें सीन्स को ज्यादा बारीकियों के साथ उभारने का अवसर प्रदान किया है।
'मामला लीगल है' फेम एक्ट्रेस ने कहा, "एक एक्टर के रूप में रोहित सराफ के साथ काम करना मेरे लिए बेहद फायदेमंद यात्रा रही है। उनका टैलेंट, प्रोफेशनलिज्म और कमिटमेंट प्रेरणादायक रहा है।''
नायला ने कहा, "हमारी पार्टनरशिप न केवल अविश्वसनीय रूप से आनंददायक रही है, बल्कि इसने हमें अपने सीन्स को ज्यादा गहराई और बारीकियों के साथ तराशने और एक्सप्लोर करने का अवसर भी प्रदान किया है।"
"सेट पर रोहित की दरियादिली हमारे परफॉर्मेंस में यूनिक एनर्जी लाती है, और अपने टैलेंट के प्रति उनका अथक समर्पण वास्तव में सराहनीय है।"
'इश्क विश्क रिबाउंड' में पश्मीना रोशन और जिबरान खान भी हैं। यह फिल्म एक तरह से 'इश्क विश्क' का अगला स्क्वील है, जिससे बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने डेब्यू किया था।
दो दशक पहले रिलीज हुई 'इश्क विश्क' में बचपन के दो दोस्तों राजीव और पायल की कहानी दिखाई गई थी, जिनका किरदार शाहिद और अमृता राव ने निभाया था।
'इश्क विश्क रिबाउंड' निपुण अविनाश धर्माधिकारी द्वारा निर्देशित है और 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 April 2024 1:19 PM IST