खेल: शांतो तीनों प्रारूप के कप्तान बने, ग़ाज़ी अशरफ़ नए मुख्य चयनकर्ता
ढाका, 13 फरवरी (आईएएनएस) नजमुल हुसैन शान्तो को बांग्लादेश के तीनों प्रारूपों का कप्तान नियुक्त किया गया है। कम से कम टी20 प्रारूप में शान्तो को कप्तान बनाया जाना अचरज भरा फ़ैसला इसलिए है क्योंकि आगामी टी20 विश्व कप में शाकिब अल हसन के ही बांग्लादेश की टीम का नेतृत्व करने की संभावना जताई जा रही थी।
शान्तो ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए टेस्ट मैचों में अपनी कप्तानी से प्रभावित किया था। शान्तो को कप्तानी दिए जाने के पीछे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की नई नीति है जिसके तहत वह युवा खिलाड़ियों को कप्तानी की स्थाई भूमिका देना चाहता है।
हालांकि कप्तानी की पहली पसंद अभी भी शाकिब ही थे लेकिन अपनी आंख की ताज़ा हालत बीसीबी से साझा किए जाने के बाद बोर्ड ने शान्तो को कप्तान नियुक्त करने का फ़ैसला किया।
शान्तो को कप्तान नियुक्त किए जाने के साथ साथ बीसीबी ने पूर्व बांग्लादेशी कप्तान ग़ाज़ी अशरफ़ को सीनियर पुरुष टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है। वह पूर्व में बीसीबी के डायरेक्टर भी रह चुके हैं। अशरफ़ के अलावा एक अन्य पूर्व खिलाड़ी हन्नान सरकार को चयन समिति में शामिल किया गया है।
नए कप्तान शान्तो को बांग्लादेश के तीनों प्रारूप में केंद्रीय अनुबंध मिल गया है।
--आईएएनएस
आरआर/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Feb 2024 1:31 AM IST