बॉलीवुड: विराट के टेस्ट संन्यास पर भावुक हुए नकुल मेहता, बोले - 'दीवानों के लिए अब पहले सा नहीं होगा क्रिकेट'

विराट के टेस्ट संन्यास पर भावुक हुए नकुल मेहता, बोले - दीवानों के लिए अब पहले सा नहीं होगा क्रिकेट
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के टेस्ट मैच से संन्यास की घोषणा से उनके फैंस मायूस हैं। उनके फैंस की लिस्ट में ‘इश्कजादे’ फेम अभिनेता नकुल मेहता भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर कर नकुल ने कहा कि भारतीय क्रिकेट के दीवानों के लिए क्रिकेट अब वैसा नहीं रहेगा, जैसा कोहली युग में होता था।

मुंबई, 12 मई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के टेस्ट मैच से संन्यास की घोषणा से उनके फैंस मायूस हैं। उनके फैंस की लिस्ट में ‘इश्कजादे’ फेम अभिनेता नकुल मेहता भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर कर नकुल ने कहा कि भारतीय क्रिकेट के दीवानों के लिए क्रिकेट अब वैसा नहीं रहेगा, जैसा कोहली युग में होता था।

इंस्टाग्राम पर नकुल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “विराट कोहली ने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला। टेस्ट क्रिकेट तो चलता रहेगा। लेकिन भारतीय क्रिकेट के दीवानों के लिए यह फिर उतना निजी भी नहीं होगा।”

वहीं, शेयर किए गए वीडियो में वह कहते नजर आए, “विराट कोहली... कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जो दिल को झकझोरने वाली होती हैं। मेरा चार साल का बेटा भी उनका फैन है और वह मानता है कि वह ग्रेट क्रिकेटर हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह उनको मैदान पर बल्ले को पकड़े मजबूती के साथ खड़ा देखता है। उन्होंने जितने भी रन बनाए, उनको केवल संख्याओं में नहीं देखा जा सकता। उन्होंने एक कप्तान के रूप में हमें सभी परिस्थितियों में खेलने वाली टेस्ट टीम बनाया।”

नकुल ने कहा, “उन्होंने इस देश में अब तक का सबसे बेहतरीन स्पेस अटैक बनाया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को असली डील, पुरस्कार का अधिकारी बनाया। मेरे पास कहने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन शब्द पर्याप्त नहीं हैं। कोहली सिर्फ क्रिकेट नहीं खेलते थे। वह भावना हैं। उन्होंने मैदान में सिर्फ खेल नहीं खेला। उन्होंने इसे ऊपर उठाया। टेस्ट क्रिकेट चलता रहेगा, लेकिन एक भारतीय प्रशंसक के लिए यह शायद फिर कभी व्यक्तिगत न लगे। मुझे नहीं पता, लेकिन मैं आपको धन्यवाद नहीं कह सकता, क्योंकि मैं अभी तैयार नहीं हूं।”

नकुल के अलावा, रणवीर सिंह, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, साहिबा बाली, सुनील शेट्टी ने भी पोस्ट शेयर किए।

इससे पहले, सोमवार को ही विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर संन्यास की घोषणा की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 May 2025 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story