राजनीति: मुंबई संजय राउत बोले, 'निकाय चुनाव में गठबंधन नहीं', नाना पटोले ने टिप्पणी से किया इनकार

मुंबई, 10 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के उस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जिसमें संजय राउत ने कहा था कि स्थानीय निकाय चुनावों में इंडिया ब्लॉक गठबंधन की जरूरत नहीं है।
पटोले ने कहा, "मैं संजय राउत पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। स्थानीय निकाय चुनाव हमारे स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं के विश्वास पर लड़े जाते हैं। इसे उस नजरिए से नहीं देखना चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा कि सत्ताधारी गठबंधन (महायुति) के नेता भी अलग-अलग बयान दे रहे हैं, तो क्या वे भी स्थानीय चुनाव साथ में लड़ेंगे? पटोले ने जोर देकर कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव हर तालुका और जिले में अलग-अलग समीकरणों पर आधारित होते हैं। इसलिए, इन चुनावों में गठबंधन टूटने या बनने का सवाल ही नहीं उठता।
उन्होंने कहा, "हमारा हाई कमांड इस मुद्दे पर फैसला लेगा।"
कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नामपट्टिका मुद्दे को लेकर पटोले ने केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार देश को तोड़ने में लगी है। अगर सरकार संविधान के आधार पर चल रही है, तो धर्म, जाति और भाषा के आधार पर इस तरह के फैसले देश को नुकसान पहुंचाएंगे।"
विधायक संजय गायकवाड़ की ओर से विधायक कैंटीन में कर्मचारी को पीटने की घटना पर पटोले ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "सरकार ने कानून अपने हाथ में लेने का काम किया है। हम मारपीट की इस घटना की निंदा करते हैं।"
बता दें, संजय गायकवाड़ के होटल कर्मी संग मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है। इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गायकवाड़ का व्यवहार 'अस्वीकार्य' है और यह विधायकों की छवि को खराब करता है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष और सभापति से इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा।
पटोले ने गायकवाड़ मारपीट मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही और कहा कि वह लगातार जनता के मुद्दों को उठाते रहेंगे।
महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं। ये चुनाव तीन चरण में हो सकते हैं। इनमें 29 नगर निगम, 248 नगर परिषद, 42 नगर पंचायत, 32 जिला परिषद और 336 पंचायत समितियां शामिल हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 July 2025 2:11 PM IST