धर्म: बद्रीनाथ धाम में नर नारायण जन्मोत्सव का शुभारंभ
बद्रीनाथ/चमोली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। भू बैकुंठ धाम श्री बद्रीनाथ में शुक्रवार को भगवान श्री नर नारायण जी के दो दिवसीय जन्मोत्सव का शुभारंभ हो गया है।
भगवान श्री बद्री विशाल जी के प्रातः कालीन बाल भोग के पश्चात सबसे पहले भगवान श्री नर नारायण जी की चल विग्रह डोली सिंह द्वार से होकर माणा गांव स्थित माता मूर्ति मंदिर पहुंची।
जहां अभिषेक पूजन के बाद देव डोली वापस श्री बद्रीनाथ मंदिर पहुंची।
वहीं, शनिवार को भगवान श्री नर नारायण जी की विग्रह मूर्तियां भगवान श्री बद्री विशाल जी की जन्मस्थली लीला ढूंगी पहुंचेगी, जहां अभिषेक पूजा सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान के बाद भगवान श्री नर नारायण जी की डोलियां बद्रीपुरी का भ्रमण करेगी।
इसके बाद देव डोलियां वापस श्री बद्रीनाथ मंदिर परिसर में विराजमान हो जाएंगी, इसके साथ ही श्री नर नारायण जयंती का समापन हो जाएगा।
ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु के अवतार नर-नारायण ने श्री बद्रीनाथ धाम में तपस्या की तथा सहस्रकवच दैत्य के अत्याचार से मुक्त किया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Aug 2024 3:15 PM IST