प्रधानमंत्री मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर 1220 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का ई-शुभारंभ एवं ई-लोकार्पण किया
अहमदाबाद, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में 1,220 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया।
पर्यटन, खेल, बुनियादी ढांचे और स्थिरता से जुड़ी ये परियोजनाएं एकता नगर को एकीकृत और सतत विकास के एक मॉडल में बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं।
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में, प्रधानमंत्री ने भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय डाक द्वारा जारी क्रमशः 150 रुपए के स्मारक सिक्के और एक विशेष डाक टिकट का भी अनावरण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत एक प्रभावशाली मंच प्रस्तुति के साथ हुई, जिसमें भारत के लौह पुरुष के जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों को दर्शाया गया।
उद्घाटन की गई प्रमुख परियोजनाओं में भारत के शाही साम्राज्यों का संग्रहालय (367.25 करोड़ रुपए), आगंतुक केंद्र (140.45 करोड़ रुपए), वीर बालक उद्यान (90.46 करोड़ रुपए), ट्रैवलेटर एक्सटेंशन (27.43 करोड़ रुपए), खेल परिसर (23.60 करोड़ रुपए), जेटी विकास (12.50 करोड़ रुपए) और वर्षा वन (12.85 करोड़ रुपए) शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, एकता नगर की हरित परिवहन प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए 30 करोड़ रुपए की लागत वाली 25 नई ई-बसें भी शुरू की गईं।
प्रधानमंत्री ने कई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी, जिनमें बिरसा मुंडा भवन (303 करोड़ रुपए), हॉस्पिटैलिटी डिस्ट्रिक्ट चरण-I (54.65 करोड़ रुपए), सतपुड़ा सुरक्षा दीवार और रिवरफ्रंट (20.72 करोड़ रुपए), बोनसाई गार्डन (18.68 करोड़ रुपए), ई-बस चार्जिंग डिपो (5.52 करोड़ रुपए) और स्मार्ट बस स्टॉप चरण-II (4.68 करोड़ रुपए) शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का एकता का दृष्टिकोण राष्ट्र को प्रेरित करता रहता है। एकता नगर की ये परियोजनाएं प्रगति, स्थिरता और समावेशी विकास के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
कार्यक्रम का समापन एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ, जिसमें एक भारत, श्रेष्ठ भारत का जश्न मनाया गया, जिसमें भारत की विविधता में एकता को दर्शाया गया।
वरिष्ठ अधिकारी, सशस्त्र बल के जवान और हजारों आगंतुक राष्ट्रीय गौरव और एकता के वैश्विक प्रतीक, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, के दर्शन के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
मंत्री एवं राज्य प्रवक्ता जीतू वघानी ने घोषणा की कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को एकता नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Oct 2025 11:19 PM IST











