साउथर्न सिनेमा: अपने पति और बच्चों के साथ सउदी अरब पहुंची नयनतारा

अपने पति और बच्चों के साथ सउदी अरब पहुंची नयनतारा
'जवान' फिल्म में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली साउथ सुपरस्टार नयनतारा अपने परिवार के साथ सउदी अरब पहुंची हैं।

मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। 'जवान' फिल्म में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली साउथ सुपरस्टार नयनतारा अपने परिवार के साथ सउदी अरब पहुंची हैं।

अभिनेत्री अपने पति विग्नेश शिवन और बच्चे, उइर और उलाग के साथ रेसिंग कार्यक्रम में शामिल होने सउदी अरब पहुंची।

इवेंट से पहले नयनतारा और विग्नेश शिवन ने एक साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताया।

इससे पहले नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें वो अपने पति के प्रति अपना आभार प्रकट करती हुई नजर आ रही थीं। अपने पति विग्नेश को टैग करते हुए अभिनेत्री ने लिखा: "आज मैं जिस तरह की महिला हूं, वैसी महिला बनाने के लिए आपका दिल से शुक्रिया।"

इसके अलावा उन्होंने अपने पति से अलग होने को लेकर उठी सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि उनके और उनके पति के बीच सबकुछ ठीक है।

इससे पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक संदेश साझा किया था, जिसे पढ़ने के बाद उसके प्रशंसक घबरा गए थे। दरअसल, उन्होंने अपने संदेश में लिखा था, "वह अपनी आंखों में आंसू होने पर भी हमेशा यही कहेगी 'मुझे यह मिल गया'।"

बता दें कि यह संदेश उन्होंने ऐसे वक्त में लिखा था, जब उन्होंने अपने पति को अनफॉलो कर दिया था। एक यूजर ने लिस्ट साझा किया था जिसमें नयनतारा द्वारा फॉलो किए गए लोगों के नाम दर्ज थे, लेकिन उस सूची में उनके पति का नाम शामिल नहीं था, जिसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि दोनों अलग होने जा रहे हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद इस पर अपनी प्रतिक्रिया देकर सभी चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया है।

फिलहाल दोनों ही एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हुए नजर आ रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 March 2024 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story