टेलीविजन: नेहा शर्मा ने दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को किया याद
मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने रोमांटिक ट्रैक ‘दिल को करार आया’ की चौथी सालगिरह पर दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया।
फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन पर 21 मिलियन फॉलोअर्स वाली नेहा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गाने की शूटिंग के दौरान की झलकियां दिखाई गई हैं।
इस गाने को यासर देसाई और नेहा कक्कड़ ने गाया है।
उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “हे भगवान… 4 साल हो गए”, इसके बाद एक सफेद दिल वाला इमोजी दिया।
‘बालिका वधू’, ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’, ‘लव यू जिंदगी’, ‘दिल से दिल तक’ जैसे शो का हिस्सा रहे सिद्धार्थ का 2 सितंबर, 2021 को 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
वह ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’ और ‘बिग बॉस 13’ जैसे रियलिटी शो के विजेता थे।
वहीं नेहा 'क्रूक', 'क्या सुपर कूल हैं हम', 'यमला पगला दीवाना 2', 'यंगिस्तान', 'तुम बिन 2', 'तान्हाजी' और 'जोगीरा सारा रा रा' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
हाल ही में उन्हें लीगल थ्रिलर सीरीज 'इलीगल' के तीसरे सीजन में एडवोकेट निहारिका सिंह के रूप में देखा गया था।
दिवा ने सोनीलिव के लिए विशाल फुरिया द्वारा निर्मित और अप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियो द्वारा निर्मित क्राइम थ्रिलर वेब शो '36 डेज' में भी अभिनय किया।
इसमें पूरब कोहली, चंदन रॉय सान्याल, शारिब हाशमी, अमृता खानविलकर, श्रुति सेठ और सुशांत दिवगीकर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
नेहा 'धीमे धीमे', 'गालिब', 'लैंबो कार', 'थोड़ा थोड़ा प्यार' और 'पहली पहली बारिश' जैसे अन्य म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा रही हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2024 2:48 PM IST