लोकसभा चुनाव 2024: केजरीवाल को कुछ भी होता है तो पीएम मोदी होंगे जिम्मेदार आप

केजरीवाल को कुछ भी होता है तो पीएम मोदी होंगे जिम्मेदार  आप
आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव आयोग को ईमेल के जरिए एक शिकायत भेजी है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी इस शिकायत को लेकर चुनाव आयोग जाएगी।

नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव आयोग को ईमेल के जरिए एक शिकायत भेजी है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी इस शिकायत को लेकर चुनाव आयोग जाएगी।

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा बताया है। सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा है कि अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ होता है तो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही जिम्मेदार होंगे।

उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल के नाम पर धमकी भरा संदेश लिखा गया है और उसकी फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया गया है। इसे लिखने वाले आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसे शेयर किया है। यह धमकी भरा संदेश पटेल नगर मेट्रो स्टेशन और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लिखा गया है। मेट्रो में इतनी हाई लेवल सिक्योरिटी होती है, उसके बावजूद यह संदेश लिखा गया, इसका फोटो लिया गया और इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया। इसके बारे में आम आदमी पार्टी ईमेल के जरिए अपनी शिकायत चुनाव आयोग को पहले ही दर्ज करा चुकी है। अब चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा गया है, ताकि लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की जाए।

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी के खिलाफ अगर एक शिकायत भी मिल जाए तो एडिशनल सीपी से लेकर डीसीपी तक सब पीछे पड़ जाते हैं। जब मुख्यमंत्री के घर से एक कॉल जाती है तो तुरंत पीसीआर पहुंच जाती है। नोट की गई सूचना में इस्तेमाल डायरी के पन्ने का फोटो खींचकर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया जाता है। खुद डीसीपी, एसीपी और एसएचओ कई घंटों तक पूछताछ करते हैं। लेकिन, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री को धमकी मिलती है तो इस पर कोई कार्रवाई तक नहीं की जाती, ना ही स्वत: संज्ञान लिया जाता है।

उन्होंने कहा कि पब्लिकली यह ओपन थ्रेट दिया गया है। जिस पर ना तो मेट्रो ने, ना दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई की है। जबकि, मेट्रो के हर कोच में हर स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं। अगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर कोई आंच आती है या कोई हमला होता है तो इसके लिए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोषी होंगे। यह मामला गंभीर है और हमें अंदेशा है कि ये लोग किसी भी हद तक गिर सकते हैं। हमने चुनाव आयोग से समय मांगा है ताकि इस धमकी पर कार्रवाई की जा सके और जो जिम्मेदार हैं, उसे गिरफ्तार किया जा सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 May 2024 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story